ब्राजील में एक हेलिकॉप्टर के बिजली के तारों से टकराने के बाद हुए हादसे की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जब यह हेलिकॉप्टर बिजली के तारों फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस वक्त हेलिकॉप्टर में राजनेता सहित 6 लोग सवार थे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पायलट ने हेलिकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया था. जिसके चलते बिजली के तारों में उलझने के कारण हेलिकॉप्टर में आग लग गई. आग लगते ही हेलिकॉप्टर धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद बचाव दल ने करीब तीन घंटे तक जंगलों में उनकी खोजबीन की.
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. पायलट सहित ब्राजील के सांसद, डिप्टी मेयर और दो कर्मचारी मौजूद थे. ये सभी लोग चमत्कारिक रूप सभी लोग हेलिॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकल गए. हादसा ब्राजील के मिना गेरियास राज्य के Engenheiro Caldas इलाके में बीते बुधवार को हुआ था. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.