दुनियाभर में हिजाब पर हिसाब (Hijab)के बीच इस्लामिक देश ईरान (Iran) में हिजाब का जबरदस्त विरोध हो रहा है. ईरानी महिलाएं हिजाब के विरोध में सड़कों पर हैं. यही नहीं, वे पब्लिक में अपना नकाब हटाकर उसका वीडियो भी बना रही हैं. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक ये महिलाएं हिजाब हटाने के वीडियो पोस्ट कर इस्लामिक रिपब्लिक के सख्त हिजाब नियमों का विरोध कर रही हैं.
ईरानी कानून के मुताबिक महिलाओं को सार्वजनिक तौर अपने बाल ढंकना अनिवार्य है. वैसे तो हिजाब को लेकर यहां अक्सर प्रदर्शन होते रहते हैं लेकिन मंगलवार को बड़ी संख्या में ईरानी महिलाओं ने देश भर में हिजाब विरोधी अभियान में भाग लिया. ईरान के अधिकारियों ने 12 जुलाई को ‘हिजाब एवं शुद्धता दिवस’ के रूप में घोषित किया था. इसी के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतरीं.
सोशल मीडिया ऐसे कई वीडियो देखे जा रहे हैं जिसमें महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी हिजाब से जुड़े इस कानून का विरोध कर रहे हैं. अपने निराले विरोध में महिलाएं बिना हिजाब के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दुकानों पर देखी जा रही हैं. सिर खोलकर बिना हिजाब के महिलाएं सार्वजनिक स्थलों पर घूम रही हैं
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है नियम ?
पिछले 4 दशकों से ईरान में महिलाएं हिजाब के नियमों को मान रहे हैं. साल 1979 में जब यहां पर क्रांति हुई तो उसके बाद से हिजाब को अनिवार्य कर दिया है. कुछ महिलाएं रंग-बिरंगे स्कार्फ पहनकर और अपने कुछ बालों को दिखाकर इन प्रतिबंधों को आसान बनाने की कोशिशें कर लेती हैं. अथॉरिटीज को इस बात पर सख्त आपत्ति है. उनका मानना है कि ये महिलाएं इस्लामिक देशों के मूलभूत सिद्धांतों को तोड़ने वाली हैं जिसके तहत 'हिजाब और पवित्रता' सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें: Vivo के बाद Oppo पर टैक्स चोरी का आरोप, 4,389 करोड़ रुपये का किया गोलमाल!