कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब (Hijab) की लेकर जारी तनाव की गूंज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) तक पहुंच गई हैं. पाकिस्तान के विदेशी मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) के सवाल पर भारत ने पलटवार किया है. भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान के आरोपों को आधारहीन और झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के ऊपर सवाल उठाने से पहले पाकिस्तान अपना ट्रैक रिकॉर्ड देख लें. भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत वर्षों से धर्मनिरपेक्ष है और आगे भी रहेगा.
दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री की ओर से भी इसपर प्रतिक्रिया आई थी. शाह महमूद कुरैशी ने ट्वीट किया था कि मुस्लिम लड़कियों को शिक्षा से वंचित करना उनके मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन है. किसी को भी इस मौलिक अधिकार से वंचित करना और उन्हें हिजाब पहनने पर आतंकित करना बिल्कुल दमनकारी है. दुनिया को यह समझना चाहिए कि ये मुस्लिम समुदाय के लिए बनाई गई तंग बस्ती में रखने की भारत सरकार की योजना का हिस्सा है.
What is Hijab: क्या होता है हिजाब? जानें इस्लाम में इसकी अहमियत
वहीं, पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भी लिखा कि मोदी के भारत में जो कुछ हो रहा है, वो डराने वाला है. भारत का समाज एक अस्थिर नेतृत्व में तेजी से नीचे गिर रहा है. जैसे दूसरे कपड़ों को पहनने के लिए लोगों को आजादी है, हिजाब पहनना भी एक व्यक्तिगत चुनाव है.
इसके अलावा, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी कर्नाटक में हिजाब पहने वायरल वीडियो वाली लड़की का समर्थन करते हुए अपनी ट्विटर प्रोफाइल फोटो बदल कर उस लड़की की फोटो लगा दी है.