Hindu Temple Vandalised: अमेरिका के कैलिफोर्निया में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने एक बार फिर शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है. यहां कुछ उपद्रवियों ने एक हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की. इसके साथ ही चरमपंथियों ने मंदिर की दीवारों पर 'भारत विरोधी' नारे भी लिखें. इस घटना के संज्ञान में आने के बाद कैलिफोर्निया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस मंदिर पर ये हमला किया गया है वह राजधानी वाशिंगटन डीसी से करीब 100 किमी की दूरी पर है. इस मामले पर हिन्दू अमेरिकी फाउंडेशन की ओर से सोशल मीडिया हैंडल पर इससे जुड़ी तस्वीरों को शेयर किया गया है. हिंदू-अमेरिकी संस्थान ने इस घटना की हेट क्राइम के तौर पर जांच की मांग की है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी अमेरिका और कनाडा में कुछ खालिस्तानी समूहों द्वारा इस तरह के अपराधों को अंजाम दिया गया है. इससे पहले कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में इसी साल अगस्त में स्वामीनारायण मंदिर को भी निशाना बनाया गया था.
Prague shooting: विश्वविद्यालय में छात्र ने की गोलीबारी, 14 की मौत, मारा गया हमलावर