विज्ञान ने एक बार फिर महाचमत्कार (Historic surgery) किया है. दरअसल अमेरिकी सर्जनों ने 57 वर्षीय शख्स में जेनेटिकली मॉडिफाइड सूअर का दिल सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट (pig heart in human) कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है. ये कदम इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे आने वाले समय में अंगदान की कमी से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी.
न्यूज एजेंसी AFP ने बताया कि ये ऐतिहासिक सर्जरी, शुक्रवार को यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल स्कूल में हुई. ये सर्जरी जानवरों से इंसानों में ट्रांसप्लांट को लेकर मील का पत्थर साबित हो सकता है. सफल ट्रांसप्लांट के बाद फिलहाल मरीज डेविड बेनेट अब ठीक हो रहे हैं और शरीर में प्रत्यारोपित नया अंग किस तरह से काम कर रहा है, इसकी लगातार निगरानी की जा रही है.
दरअसल, पिछले कई महीनों से हार्ट-लंग बाईपास मशीन के सहारे बिस्तर पर पड़े डेविड बेनेट का कहना है कि मेरे पास दो ही विकल्प थे या तो मरूं या फिर यह ट्रांसप्लांट करवाऊं.
न्यू ईयर ईव के दिन अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने पारंपरिक प्रत्यारोपण न होने की स्थिति में एक आखिरी कोशिश के तौर पर इस इमरजेंसी ट्रांसप्लांट की मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें: ओमिक्रॉन का हल्का इंफेक्शन भी दिल और फेफड़े को दे सकता है बड़ा डैमेज: स्टडी