Syed Salahuddin : हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के लॉन्चिंग कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम (Bashir Ahmed Peer alias Imtiyaz Alam) की पाकिस्तान में हत्या हुई और उसके जनाजे में खुलेआम शामिल हुआ हिजबुल चीफ सैयद सलाहुद्दीन (Hizbul Chief Syed Salahuddin). इतना ही नहीं, उसने जनाजे की अगुवाई भी की. जनाजे में पाक सैनिकों और भीड़ ने आतंकी इम्तियाज के समर्थन में नारे लगाए और भारत को खत्म करने की कसम भी खाई. सैयद सलाहुद्दीन ने इसी जनाजे में नमाज भी अदा की.
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला बशीर 15 साल से ज्यादा वक्त से पाकिस्तान में रह रहा था. बीते दिनों पाकिस्तान में, जम्मू कश्मीर के आतंकी बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की एक अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी थी. बशीर हिजबुल से जुड़ा था. इम्तियाज आलम को भारत सरकार ने UAPA प्रावधानों के तहत आतंकी घोषित कर रखा था.
बशीर नियंत्रण रेखा के जरिए जम्मू कश्मीर में आतंकियों को भेजने की गतिविधियों में शामिल था.
ये भी देखें- Jammu-Kashmir: कश्मीर के भीतरी इलाकों से हटेगी सेना, सरकार कर रही है विचार ?