India Canada Row: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सबके सामने माफी मांगी और कहा कि उनसे बड़ी गलती हो गई. दरअसल, 22 सितंबर को कनाडा की संसद में नाजी आर्मी के एक सदस्य को सम्मानित (Honouring Nazi) किया गया था, जिसके बाद से ट्रूडो अपने ही देश में घिर गए थे और दुनियाभर में ऐसा करने पर उनकी आलोचना हो रही थी.
ट्रूडो ने कहा कि- 'यह अत्यंत दुखद है कि ऐसा हुआ. कनाडा की संसद में जो हुआ वो संसद के लिए और सभी कनाडाई लोगों के लिए बेहद शर्मनाक बात है.' बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की कनाडा दौरे पर आकर संसद को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान रूसियों के खिलाफ जंग लड़ने के लिए नाजी आर्मी के सदस्य यारोस्लाव हंक को एक हीरो के रूप में सम्मानित किया गया था.
यहां भी क्लिक करें: India Canada Row: हरदीप सिंह निज्जर पर बरसाई गईं थी 50 गोलियां, गुरुद्वारे से हत्यारों ने किया था पीछा
शुक्रवार को राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की कनाडा यात्रा के दौरान 98 वर्षीय यूक्रेनी आप्रवासी यारोस्लाव हुंका (Yaroslav Hunka) को श्रद्धांजलि अर्पित की थी और हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया था कि हुंका ने यूक्रेनी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी. बाद में यह बताया गया कि हुंका ने एसएस के 14वें वेफेन ग्रेनेडियर डिवीजन में काम किया था, जो एक नाजी सैन्य इकाई थी.