अमेरिका में कार हादसे में 3 भारतीय मूल के छात्रों की मौत की खबर है. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया गया कि हादसे के मृतक और घायल जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में स्टडी कर रहे थे. बताया गया कि सड़क हादसे में आर्यन जोशी और श्रिया अवसारला ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्वी शर्मा की मौत इलाज के दौरान हुई.
घायल हुए छात्रों सोमपल्ली और मोहम्मद लियाकत को आनन-फानन में अल्फारेटा के नॉर्थ फुल्टन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मान रही है कि 14 मई को जॉर्जिया के अल्फारेटा में हुआ दर्दनान हादसे के पीछे की वजह तेज रफ्तार हो सकती है. बताया गया कि ड्राइवर के व्हीकल से कंट्रोल खोने के बाद तेज रफ्तार वाहन पलट गया.