पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गलती से जा गिरी भारत की मिसाइल (Indian Missile misfire) मामले की जांच में प्रथम दृष्टया एक ग्रुप गैप्टन रैंक के अधिकारी का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि 9 मार्च को जब ये हुआ तब अधिकारी ही मिसाइल सिस्टम के मोबाइल कमांड पोस्ट के प्रभारी थे. उनके रहते ही कमांड एयर स्टाफ इंस्पेक्शन (CASI) के दौरान दुर्घटनावश ये मिसाइल चली. हालांकि, अभी जांच किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची है. इसकी जांच एक एयर वाइस मार्शल (Air Vice Marshal) को दी गई है.
बता दें कि रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने 15 मार्च को संसद में बताया था, पाकिस्तान में मिसाइल के दुर्घटनावश गिरने से जुड़े मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा था कि भारत की मिसाइल सिस्टम बेहद भरोसेमंद और सुरक्षित है.
भारत की मिसाइल, पाकिस्तान के मियां चन्नू शहर में गिरी थी. चूंकि यह खाली थी इसलिए किसी भी तरह की संपत्ति को नुकसान या जानहानि नहीं हुई. भारत पहले भी इस घटना पर खेद जता चुका है.
ये भी पढ़े : सेंट्रल यूनिवर्सिटी में होगा Common Entrance Test, जानिए किस तरह बदल जाएगा छात्रों का भविष्य...