सूरज(Syn) का एक बड़ा हिस्सा टूटकर(Huge Piece Of Sun Breaks Off) अलग हो गया है. वैज्ञानिकों(Scientists) ने ये चौंकाने वाला दावा किया है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने सूरज के टूटने की यह घटना देखी है. दुनियाभर के वैज्ञानिक इससे सहमे हुए हैं. स्पेस वैज्ञानिक अब इसके बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करने और एक स्पष्ट तस्वीर पेश करने के लिए इस घटना का विश्लेषण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Lithium Mine: लिथियम के मामले में भारत बनेगा आत्मनिर्भर, जम्मू-कश्मीर में मिला बड़ा भंडार
वो ये पता लगा रहे हैं कि आखिर ये कैसे हुआ? सूर्य के टुकड़े के टूटने से पृथ्वी पर इसका क्या असर होगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि, वैज्ञानिक इस दुर्लभ घटना पर अपनी निगरानी बनाए हुए हैं. अंतरिक्ष मौसम वैज्ञानिक डॉ. तमिता शोव ने ट्विटर पर इसके फुटेज साझा किए हैं.