आसमान में उड़ते परिंदों के झुंड (Hundreds of birds) को तो आपने कई बार देखा होगा पर मैक्सिको (Mexico) के चिहुआहुआ (Chihuahua) से आसमान से गिरते परिंदों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पक्षियों का एक झुंड अचानक आसमान से जमीन पर आ गिरा...मानों कोई काला भंवर आसमान से धरती पर उतर रहा हो. इनमें से कईयों की मौत (mysteriously deaths) हो गई... झुंड में सैकड़ों पीले सिर वाले ब्लैक बर्ड्स भी शामिल थे.
घटना 7 फरवरी की बताई जा रही है और ये सोशल मीडिया वायरल हो गया है. ट्विटर पर इस वीडियो को 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोग इस घटना के लिए पॉल्यूशन, कई 5G टेक्नोलॉजी तो कई बिजली के तारों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.