Dubai Flights: दुबई एयरपोर्ट पर सैकड़ों भारतीयों की जान बाल-बाल बची. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को अमीरात एयरलाइंस के दो विमानों की टक्कर होने से बच गई. गलती से दोनों विमान एक ही रनवे पर टेक-ऑफ के लिए आ गए थे.
दुबई से बेंगलुरु आने वाली फ्लाइट EK-568 ने रनवे पर जैसे ही उड़ान भरना शुरू किया तभी दुबई से हैदराबाद आने वाली EK-524 फ्लाइट भी टेक-ऑफ के लिए उसी रनवे पर आ गई. ख़बर है कि हैदराबाद वाली फ्लाइट ने ATC से टेक-ऑफ का क्लियरंस नहीं लिया था.
गनीमत रही कि समय रहते ATC ने बेंगलुरू वाली फ्लाइट को तुरंत रुकवाया वरना दोनों विमानों की भीषण टक्कर हो सकती थी. बताया जा रहा है कि दोनों फ्लाइट्स की टाइमिंग में सिर्फ पांच मिनट का ही फर्क था. इसलिए ये चूक हुई.
ये भी पढ़ें| China-Bhutan Border Construction: चीन की 'हड़प नीति' जारी, अब भूटान सीमा के पास ड्रैगन ने बनाई इमारतें !