अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने शनिवार को अपने चंद्र अभियान आर्टेमिस (Artemis) के पहले चरण के अंतर्गत राकेट और कैप्सूल की लॉन्चिंग को एक बार फिर टाल दिया है. नासा ने एक तूफान के कारण चंद्रमा पर अपने ऐतिहासिक मानव रहित मिशन के निर्धारित प्रक्षेपण को रद्द कर दिया है. नासा के वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि यह तूफान जैसे-जैसे निकट आएगा वैसे-वैसे मजबूत होता जाएगा.
27 सितंबर को चांद पर भेजने की योजना थी
बता दें कि नासा ने मंगलवार 27 सितंबर को इस राकेट को चांद(moon) पर भेजने की योजना बनाई थी, लेकिन अब संभावित खराब मौसम (weather)के बाद अब इस मिशन के रोलबैक की तैयारी की जा रही है. हालांकि, नासा (nasa)ट्रॉपिकल स्टॉर्म इयान से जुड़े मौसम के पूर्वानुमान से जुड़ी सभी जानकारियां भी इकट्ठा कर रहा है.
ये भी पढ़े:Canada में खालिस्तानी जनमत संग्रह के मुद्दे पर भारत की बड़ी कार्रवाई, भारतीयों को किया अलर्ट
पहले भी दो बार टला मिशन
ओरियन (Orion)अंतरिक्ष यान के साथ स्पेस लॉन्च सिस्टम तीन डमी के साथ 27 सितंबर को लॉन्च किया जाना था. इससे पहले इसे 23 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के चलते इसे निर्धारित समय पर लॉन्च नहीं किया जा सका था. यह पहला मौका नहीं है जब आर्टेमिस-1(Artemis) मून मिशन को स्पेस में प्रक्षेपण करने की तैयारी पूरी कर ली गई थी, इससे पहले भी दो बार किसी ना किसी वजह से यह मिशन पूरा नहीं हो पाया था.