क्या आप जानते हैं कि i phone भी बुलेट प्रूफ जैकेट का काम कर सकता है. जी हां सोशल मीडिया पर यूक्रेनी सैनिक के एक वायरल होते वीडियो को देखकर तो यही लगता है.
i phone 11 बन गया बुलेट प्रूफ जैकेट !
सोशल मीडिया पर यूक्रेनी सैनिक (ukrain soldier) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल यूक्रेन के एक सैनिक को उसके आईफोन 11 प्रो ( iPhone 11 Pro) ने गोली लगने से बचा लिया. वायरल हो रही क्लिप में एक कथित यूक्रेनी सैनिक को अपने बैकपैक से अपना आईफोन निकालते हुए दिखाया गया है. जिसके अंदर गोली के निशान हैं. ऐसा कहा जा रहा है की गोली i phone को पार नहीं कर सकी और यूक्रेनी सैनिक की जान बच गई.
वायरल वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कॉमेंट
वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह के कॉमेंट्स ( comments) कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, 'दिन में एक सेब डॉक्टरों को दूर रखता है!' एक अन्य ने कहा, 'आईफोन आखिरकार किसी चीज के लिए अच्छे हैं! खुशी है कि वह कहानी बताने के लिए बच गया'. आपको बता दें ये वीडियो ऐसे समय वायरल हुआ है जब यूक्रेन (ukrain) और रूस (russia) के बीच भीषण युद्ध (war) चल रहा है.
ये भी पढ़ें: UP News: सावन में सरयू नदी की रेत में मिला चांदी का सवा फीट ऊंचा शिवलिंग, चमत्कार मान रहे लोग