Ukraine- Russia War: यूक्रेन पर कई दिनों से जारी रूसी हमले के बीच राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Zelenskyy) ने नाटो (NATO) से अपील की है कि वह यूक्रेन को नो-फ्लाई जोन (No Fly Zone) घोषित करे. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि मैं दोहराता हूं कि यदि आप हमारे आकाश को बंद नहीं करते हैं, मतलब नो फ्लाई जोन घोषित नहीं करते तो ये बस वक्त की बात है, रूसी मिसाइलें (Russian missiles ) आपके क्षेत्र में यानी नाटो क्षेत्र पर, नाटो नागरिकों के घरों पर गिरेंगी.
उन्होंने कहा कि कुछ वक्त पहले जब रूस ने नाटो सदस्यों के क्षेत्र पर हमला किया था तो मैंने नाटो को चेतावनी दी थी कि बिना प्रिवेन्टिव प्रतिबंधों के रूस युद्ध शुरू कर देगा और मॉस्को नॉर्ड स्ट्रीम 2 को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करेगा, और अब एक बार अपनी बात दोहरा रहा हूं.
हालांकि, दोनों देशों के बीच युद्ध विराम को लेकर लगातार बातचीत की कोशिश हो रही है. खबरों के मुताबिक, सोमवार को यूक्रेन और रूस के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस से वार्ता हो सकती है.