अंटार्कटिका के पूर्वी इलाके (East Antarctica) में 1200 स्क्वेयर किलोमीटर से बड़ी बर्फ की चट्टान (Ice Shelf) टूटकर सागर में गिर गई है. Antarctica का पूर्वी इलाका ही सबसे सुरक्षित और स्थिर माना जाता है. विशाल बर्फ का टुकड़ा गिरने से भविष्य में किसी बड़ी आपदा की आशंका बढ़ गई है. बर्फ का जो टुकड़ा गिरा है, वह साइज में न्यूयॉर्क से भी बड़ा बताया जा रहा है.
बर्फ का ये विशाल खंड 14 मार्च 2022 से 16 मार्च 2022 के बीच टूटकर गिरा. इसका खुलासा सैटलाइट से सामने आई तस्वीरों से हुआ. गिरने वाली बर्फ की चट्टान का नाम द ग्लेंजर कोंगर आइस शेल्फ (The Glenzer Conger Ice Shelf) बताया जा रहा है. यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा के ग्लेसियोलॉजिस्ट ने बताया कि ये संरचना हजारों सालों में बनती है.
बर्फ का यह खंड 70 के दशक से पतला होने लगा था लेकिन इसके टूटकर गिरने का अंदेशा बिल्कुल नहीं था. समाचार एजेंसी एपी ने बताया है कि पूर्वी अंटार्कटिका में मानव इतिहास में यह पहली घटना है.
अंटार्कटिका में टूटा बड़ा आइस बर्ग, आकार में मुंबई से दोगुना है हिमखंड