सूडान (Sudan) में भारतीयों (Indians)के फंसे होने के मुद्दे पर सियासी जंग जारी है. यहां कर्नाटक (karnataka) के 31 जनजातीय लोग (tribals) फंसे हुए हैं. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने इस मुद्दे पर सरकार पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाया है. इसके जवाब देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया है कि अभी राजनीति करने का वक्त नहीं है बल्कि भारतीयों को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. इस बीच खबर आई है कि भारतीयों को बचाने के लिए सऊदी अरब और यूएई ने मदद का आश्वासन दिया है.
आपको बता दें कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच युद्ध चल रहा है और इस हमले में एक भारतीय की मौत हो गयी है. सूडान स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. लोगों को निकालने के लिए भारत लगातार यूएस और यूके के भी संपर्क में है.