Imran Khan Praises S Jaishankar: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PM of Pakistan Imran Khan) ने एक बार फिर भारत की तारीफ की है. लाहौर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए इमरान खान ने भारत की शान में (Imran Khan Praise India Again) जमकर कसीदे पढ़े. इमरान खान को शिकायत है कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ ही आजादी मिली. लेकिन नई दिल्ली अपने खुद के फैसले ले सकती है, फिर पाकिस्तान सरकार क्यों पीछे रह जाती है ?
रैली में दिखाया एस. जयशंकर का वीडियो
अपनी रैली में इमरान खान ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) की दिल खोलकर तारीफ की. इमरान खान ने रैली में भारत के रूस से तेल लेने का जिक्र किया. उन्होंने भारत के स्टैंड की दिल खोलकर तारीफ की. इमरान ने कहा कि अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि हिंदुस्तान रूस से तेल ना खरीदे. लेकिन फिर भी भारत ने अपने लोगों की जरूरत को देखते हुए रूस से सस्ता तेल लिया, अमेरिका को स्पष्ट संदेश दिया और पूरी दुनिया को दिखा दिया कि एक असल स्वतंत्र देश कौन सा होता है.
पहले भी हुए थे मुरीद
वैसे ये पहली बार नहीं है. इससे पहले मई महीने में भी इमरान खान ने जमकर तारीफ की थी. उन्होंने भारत की विदेश नीति को लेकर कहा था कि अमेरिका कभी भी भारत पर दबाव नहीं बना सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत एक स्वतंत्र देश है, उसकी एक स्वतंत्र विदेश नीति है. इमरान ने ये भी कहा था कि भारत, रूस से हथियार ले रहा है, तेल ले रहा है, लेकिन अमेरिका कुछ नहीं कर सकता क्योंकि हिंदुस्तान पूरी तरह स्वतंत्र है.