पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर एक बार फिर ड्रग एडिक्ट (drug addict) होने के आरोप लगे हैं.पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत पंजाब के होम मिनिस्टर अता तराड़ ने कहा है कि इमरान खान शुरू से ड्रग एडिक्ट रहे हैं. सरकार जानती है कि उनके आलीशान घर बनीगाला तक ड्रग्स कौन पहुंचाता है. चरस और कोकीन के बिना इमरान खान 2 घंटे भी नहीं रह सकते.
खान को गिरफ्तार नहीं करना चाहते
पाक मंत्री के मुताबिक ड्रग्स लेने के आरोप में इमरान को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन सरकार ऐसा करना नहीं चाहती क्योंकि जेल में बिना नशा किए कैसे रह पाएंगे.
1987 में इमरान ने मेर घर में कोकीन ली-सरफराज
ये पहली बार नहीं है जब इमरान पर ड्रग एडिक्ट होने के आरोप लगे हों. 2020 में इमरान के करीबी दोस्त और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने खुलेआम टीवी पर यही आरोप लगाए थे. सरफराज के मुताबिक 1987 में इमरान अच्छी बॉलिंग नहीं कर पा रहे थे. एक दिन इमरान, सलीम मलिक, मोहसिन खान और अब्दुल कादिर उनके घर आए. इमरान ने वहां कोकीन ली. वो बहुत पहले से ड्रग्स लेते रहे है.
कमरे में ड्रग्स लेते थे कई घंटे-रेहम खान
इमरान की दूसरी तलाकशुदा पत्नी रेहम ने भी खान को नशे का आदी बताया था.उन्होने कहा था कि इमरान घंटों कमरे में बैठकर ड्रग्स लेते हैं.रेहम ने अपनी किताब में भी ये बातें लिखी हैं.