रिहाई के एक घंटे बाद ही फिर से गिरफ्तारी... मंगलवार का दिन पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लिए परेशान करने वाला रहा. करीब डेढ़ बजे तोशाखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की रिहाई का आदेश दिया लेकिन फिर सिफर मामले में उनकी गिरफ्तारी का आदेश सुना दिया.
गिरफ्तारी के इस आदेश के बाद अब इमरान को बुधवार को कोर्ट में पेश होना होगा. इससे पहले शहबाज शरीफ ने इमरान खान की रिहाई के आदेश पर पलटवार करते हुए कहा था कि कोर्ट उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा है और न्याय का तराजू एकतरफ झुका हुआ है.