Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद सड़कों पर उतरे समर्थक

Updated : May 09, 2023 18:06
|
Editorji News Desk

Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान (Former Prime Minister of Pakistan Imran) की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक (Supporter) नाराज हो गए हैं. इस्लामाबाद समेत पूरे पाकिस्तान में तनाव का माहौल है. इस्लामाबाद समेत पूरे पाकिस्तान में पीटीआई के कार्यकर्ता (PTI workers) और समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं. नाराज कार्यकर्ता इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस्लामाबाद में कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की भी घटनाएं सामने आई हैं.  

ये भी पढ़ें : Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर प्रदर्शन 

बता दें कि मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी अलकादिर ट्रस्ट केस में हुई है. PTI ने दावा किया है कि इस्लामाबाद कोर्ट रूम से मुंह पर कपड़े डालकर पाक रेंजर्स उनके नेता को ले गए. पार्टी का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके नेता को कॉलर पकड़कर घसीटा और बख्तरबंद गाड़ी में बैठाकर ले गए.

आपको बता दें पीटीआई पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को रेंजर्स ने उस वक्त हिरासत में लिया, जब रिश्वतखोरी के आरोप में वह अदालत में पेश हुए थे. इमरान की गिरफ्तारी के बाद PTI नेता पाक आर्मी के रेंजर्स पर आरोप लगा रहे है. पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत पर  रेंजर्स का कब्जा है और वकीलों को  यातना दी जा रही है. 

इसके अलावा पीटीआई के एक और नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से 70 वर्षीय खान का  अपहरण किया गया. वहीं,  पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा,  वे इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं...वे खान साहब को पीट रहे हैं। उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से इमरान खान को गिरफ्तार किया. इमरान की गिरफ्तारी  अलकादिर ट्रस्ट केस में हुई है. पीटीआई नेता इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक नाराज हो गए हैं. पीटीआई ने इमरान की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन कर रहे है.

Imran Khan Arrested

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?