पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है. इमरान खान समेत 150 लोगों के खिलाफ ईश निंदा (Blasphemy) का आरोप है. इस मामले में शनिवार रात पाकिस्तान के फैसलाबाद (Faisalabad) में केस दर्ज हुआ था. इसमें पूर्व पीएम इमरान खान, उनकी सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry), नेशनल असेंबली के पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी (Qasim Suri) समेत 150 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.
क्या है मामला ?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shahbaz Sharif) और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों सऊदी अरब यात्रा (Saudi Arabia) के दौरान मदीना की मस्जिद-ए-नवबी (Masjid-e-Nabawi) पहुंचा था. यहां शहबाज शरीफ और अन्य पाकिस्तानी मंत्रियों का भारी विरोध हुआ था. मस्जिद में घुसते ही भीड़ ने पाकिस्तानी डेलिगेशन (Pakistani delegation) के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए. PML-N के समर्थकों का कहना है कि मदीना में जो कुछ हुआ वो इमरान खान की पार्टी (PTI) के इशारे पर किया गया.
कितनी हो सकती है सजा ?
शहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी अब इमरान खान के लिए मुसीबत बन गई है. फैसलाबाद में इमरान खान और उनके पांच साथियों के खिलाफ ईशनिंदा का मामला दर्ज है. इस मामले में इमरान खान और उनके सहयोगियों को 5-8 साल की सजा और बड़ा जुर्माना भरना पड़ा सकता है.