Imran Khan: शुक्रवार देर शाम इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग (Fierce firing outside the Islamabad High Court) हो गई. गोलीबारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को वापस कोर्ट रूम में भेज दिया गया. हालांकि गोलीबारी के दौरान किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रदर्शनकारियों से शांत रहने की अपील की है.
TV Today की खबर के मुताबिक घटनास्थल पर हवाई फायरिंग की आवाजें सुनी गई हैं और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. इस्लामाबाद के G11 और G13 इलाके के आसपास अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है.