पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. अल कादिर ट्रस्ट केस समेत सभी मामले में इमरान खान को जमानत मिली है. अब 17 मई तक इमरान खान की गिरफ्तारी नहीं हो सकती. कोर्ट में सुनवाई के दौरान PTI समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. अल-कादिर ट्रस्ट केस में सुनवाई के दौरान इमरान खान ने कहा कि कुछ भी हो जाए देश नहीं छोड़ूंगा. ये मेरा देश है, ये मेरी फौज है, ये मेरे लोग हैं.