पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने अपनी गिरफ्तारी के बाद अपने ट्विटर हैंडल से अवाम के लिए वीडियो संदेश जारी किया है. उनका यह वीडियो गिरफ्तारी से पहले रिकॉर्ड किया गया था.
वीडियो संदेश में उन्होने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी पहले से तय थी और ये प्लान लंदन में बना. इमरान ने समर्थकों को शांति बनाए रखने की अपील भी की. उन्होने कहा कि पीटीआई के कार्यकर्ता दृढ़ और मजबूत रहें. उन्होने कहा कि हम किसी और के सामने नहीं, सिर्फ अल्लाह के सामने झुकते हैं.
जिला और सत्र अदालत ने तोशाखाना मामले (Toshakhana Cases) में तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी ठहराया और उन्हें 3 साल जेल की सजा सुनाई. PTI का कहना है कि इमरान खान को उनके जमां पार्क स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें लाहौर से इस्लामाबाद ले जाया जा रहा है. इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. इमरान की पार्टी पीटीआई का कहना है कि वो फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देगी. इस बीच इमरान के समर्थक सजा के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रही है. इस बीच इमरान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जमान पार्क रोड आने जानेवालों को रोका जा रहा है और किसी तरह की रैली की अनुमति नहीं दी जा रही है.
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, तोशाखाना केस में 3 साल की सजा