पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को अटोक जेल में रखा गया है. वहीं पाकिस्तान की आर्मी और पुलिस अलर्ट पर है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लाहौर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी मुख्य सड़कों और इमारतों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पंजाब प्रांत में सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छावनियों की ओर जाने वाली सड़कों पर भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.
उधर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इमरान खान के समर्थकों से चुप नहीं बैठने को कहा है. पीटीआई ने लोगों से अपने अधिकारों और आजादी के लिए आगे आने की अपील की है.
वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (PMLN) ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर कहा कि ये राजनीति से प्रेरित नहीं है. उन्हें कोर्ट ने तोशाखाना केस में जेल की सजा सुनाई है. इसके बाद ही खान को अरेस्ट किया गया है. आपको बता दें कि जिला और सत्र अदालत ने तोशाखाना मामले (Toshakhana Cases) में तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी ठहराया और उन्हें 3 साल जेल की सजा सुनाई.
Imran khan: इमरान खान ने जारी किया वीडियो संदेश, कहा- गिरफ्तारी पहले से तय थी