पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने फिर एक बार 'आजादी हकीकी मार्च' (Azadi hakiki march) शुरू करने की घोषणा कर दी है. यह मार्च मंगलवार को उसी जगह से शुरू होगा जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गोली लगी थी. इमरान खान ने शौकत खानम अस्पताल के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का ऐलान किया कि उनका हकीकी आजादी मार्च फिर से शुरू किया जाएगा.
मंगलवार से फिर शुरू होगा 'आजादी हकीकी मार्च'
इमरान ने कहा कि आजादी हकीकी मार्च 10 से 15 दिन में रावलपिंडी पहुंच जाएगा जहां वो उसे ज्वॉइन करेंगे, वहीं रोज निकलने वाले लॉन्ग मार्च को वो अस्पताल से संबोधित करते रहेंगे.
इसे भी पढें: Tanzania Plane Crash: अफ्रीकी देश तंजानिया में प्लेन क्रैश, 23 यात्री बचाए गए, 26 अभी भी लापता
लोगों से मार्च में शामिल होने को कहा
इमरान ने लोगों से कहा है कि वह डर की बेड़ियों को तोड़कर मार्च में शामिल हो. गौरतलब है कि वजीराबाद में लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान के ऊपर फायरिंग की गई थी. जिस दौरान उनके पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया. फिलहाल इमरान खान खतरे से बाहर हैं. वहीं इमरान खान ने वजीराबाद में हत्या के प्रयास की जांच के लिए न्यायिक आयोग के पीएम शहबाज शरीफ के फैसले का भी स्वागत किया
यहां भी क्लिक करें: Gujarat Assembly Election: कांग्रेस का बड़ा चुनावी वादा, 10 लाख लोगों को देंगे रोजगार