पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की किस्मत के सितारे अभी भी गरदिश में हैं. दरअसल, गिरफ्तारी की आशंका के बीच अब उन्हें अपनी चिंता काफी सता रही है. यही वजह है कि पूर्व पीएम ने देश के चीफ जस्टिस को खत लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
उन्होंने यह सुरक्षा कोर्ट में पेशी के मद्देनजर मांगी है. वहीं, इमरान खान ने मौजूदा पाकिस्तान सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें सरकार से धमकी मिल रही है.