पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार को लाहौर (Lahore)से लेकर इस्लामाबाद (Islamabad) तक जबरदस्त बवाल हो रहा है. तोशाखाना मामले में पेशी के लिए इमरान खान (Imran khan) के लाहौर से रवाना होते ही पुलिस उनके घर का गेट तोड़कर अंदर घुस गई और घर पर कब्जा कर लिया.
Imran Khan: इमरान खान के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, तीन लोग घायल
इस दौरान इमरान के लाहौर स्थित घर के बाहर माहौल काफी बिगड़ गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि इमरान के जमान पार्क के घर की छत से पुलिस पर फायरिंग की गई है जबकि इमरान की पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पीटा गया है और घर में पुलिस कब्जा कर चुकी है.
आपको बता दें कि इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे इमरान के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गए. हालांकि इमरान खान की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.