पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को रैली के दौरान हुए जानलेवा हमले के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने इस हमले को साजिश बताया है और इसके लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री समेत तीन बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: Firing On Imran Khan: इमरान खान पर कातिलाना हमले का Live Video आया सामने, सुनाई दी गोलियों की गूंज
PTI नेता असद उमर और मिलन असमल इकबाल ने बयान जारी किया है. जिसमें इस हमले के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, आंतरिक मामलों के मंत्री राना सनाउल्ला और मेजर जनरल फैसल को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही इस जानलेवा हमले को इन्हीं की साजिश बताया है. PTI के मुताबिक, लाहौर से इस्लामाबाद तक के लॉन्ग मार्च की शुरुआत के बाद से ही शाहबाज शरीफ और सेना इमरान खान की आलोचना कर रहा है. हालांकि, इन आरोपों पर फिलहाल पीएम शहबाज और मेजर जनरल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. साथ ही शहबाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए इस मामले में तुरंत रिपोर्ट मांगी है.
दरअसल, इमरान खान ने 28 अक्टूबर को लाहौर से इस्लामाबाद की ओर एक विशाल मार्च शुरू किया है, जो गुरुवार को वजीराबाद पहुंची और रैली के दौरान ही इमरान पर फायरिंग की गई, जिसमें उन्हें पैर में गोली लगी है. इमरान के अलावा 9 और लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि, इमरान खान का सफल ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है और वो ठीक हैं.
बता दें कि घोटाला और कई दूसरे मामलों में फंसे पूर्व पीएम इमरान खान इस विशाल मार्च के जरिए सत्ता में वापसी करना चाहते हैं. उनकी दो मांगें हैं, अगले साल की शुरुआत में चुनाव कराने जाएं और नई सरकार को ये अधिकार दिया जाए कि सेना के नए प्रमुख का फैसला सरकार का मुखिया यानी प्रधानमंत्री करेगा.