पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) देश में जल्द आम चुनाव कराने की मांग पर अडिग हैं. पीटीआई (PTI) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बड़ा फैसला लिया है. उनका कहना है कि उनकी पार्टी के सभी सदस्य विधानसभाओं से इस्तीफा देंगे. 26 नवंबर को पाकिस्तान के रावलपिंडी (Rawalpindi) में एक सार्वजनिक सभा में उन्होने ये घोषणा की है. इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि हमने सभी विधानसभाओं से हटने का फैसला किया है.
ये भी देखें: इटली में भारी भूस्खलन, 100 लोग फंसे , राहत बचाव कार्य जारी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने पंजाब और केपीके विधानसभाओं को भंग करने की घोषणा करते हुए कहा कि हमने तय किया है कि हम सभी विधानसभाओं से इस्तीफा देने जा रहे हैं. हम इस व्यवस्था का हिस्सा नहीं रहने जा रहे हैं. इमरान खान ने कहा कि मैं इस देश के लिए खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा. मैं क्रिकेट खेलने के लिए 20 साल देश से बाहर रहा, मैंने कभी दूसरे देश का पासपोर्ट लेने के बारे में नहीं सोचा. मेरा एक ही घर है और वो पाकिस्तान में है.
ये भी देखें: ब्राजील के दो स्कूलों में अंधाधुंध फायरिंग, दो शिक्षक और एक छात्र की मौत...देखें CCTV Video
इमरान खान ने साथ ही आरोप लगाया कि इस महीने की शुरुआत में उनकी हत्या के नाकाम प्रयास में शामिल तीन अपराधी उन्हें फिर से निशाना बनाने की ताक में हैं. रावलपिंडी में अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उनका मौत के साथ करीबी सामना हुआ था और उन्होंने अपने ऊपर हमले के दौरान गोलियों को सिर के ऊपर से गुजरते हुए देखा था. उन्होंने कहा कि अगर आप जीना चाहते हैं, तो मौत के डर को छोड़ दें.