पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमला (Firing on Imran Khan) हुआ है. इमरान खान पर ये हमला लॉन्ग मार्च के दौरान वजीराबाद (wazirabad) में घुसते ही हुआ. खबरों के मुताबिक हमलावरों ने गोली चलाने के लिए AK-47 जैसे घातक हथियार का इस्तेमाल किया. एक शख्स ने उनके कंटेनर पर उस वक्त फायरिंग की जब खान समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इस फायरिंग में इमरान खान के पैर में गोली लगने की खबर है. इसके अलावा सिंध के गवर्नर (Governor of Sindh) समेत 9 लोगों के घायल होने की खबर है. हमले के बाद इमरान खान को बुलेटप्रूफ कार (Bulletproof car) से अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
'काफिले का इंतजार कर रहा था हमलावर'
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज (Geo TV) पर चश्मदीदों ने बताया कि हमलावर इमरान खान के काफिले का इंतजार कर रहा था. वह कंटेनर के काफी नजदीक था. आपको बता दें कि कुछ ऐसा ही हमला पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो (Benazir Bhutto) की रैली पर हुआ था जिसमें उनकी जान चली गई थी.
Jarkhand News: ED के समन पर हेमंत सोरेन की मोदी सरकार को चुनौती, सीधे गिरफ्तार करके दिखाओ