Imran Khan's party to be banned in Pakistan: पाकिस्तान की शहबाज सरकार (shehbaz sharif government) पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को 'प्रतिबंधित' संगठन घोषित करने के संबंध में सरकार की विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने की योजना है.
बता दें कि पाक सरकार के मंत्री का बयान ऐसे वक्त में आया है. जब इमरान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है और पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित घर से पेट्रोल बम और हथियार जब्त करने का दावा किया है. बता दें कि फिलहाल इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान को राहत मिली है और मामले में अगली सुनवाई 30 मार्च को होनी है.
यहां भी क्लिक करें: Imran Khan: इस्लामाबाद से वापस लाहौर लौटे इमरान, पुलिस को नहीं मिली उनकी फाइल!