पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पहले अपनी सत्ता गवाने के बाद उनकी पार्टी PTI विदेशी फंडिंग (Forgen Funding) के मामले में दोषी पाई गई है. पाकिस्तान (Pakistan) के चुनाव आयोग ने मंगलवार को अपने एक फैसले में कहा कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (Tahreek E Insaf) ने प्रतिबंधित धन जुटाए हैं. इतना ही नहीं चुनाव आयोग (Election Commission) ने पीटीआई को एक रेड नोटिस (Red Notice) जारी कर पूछा था कि इस धन को जब्त क्यों नहीं किया जाना चाहिए. इमरान खान की पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग का यह फैसला उनके लिए बड़ा झटका है.
फंड्स को अवैध तरीके से हासिल किया
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भारत समेत 34 देशों से विदेशी चंदा लिया. यह फंड अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई से लिए गए थे. आयोग ने कहा कि पीटीआई को अन्य देशों के अलावा भी पाकिस्तानी उद्योगपतियों से भी फंड मिला है. इन सब में कानून का उल्लंघन हुआ है. इन फंड्स को अवैध तरीके से हासिल किया गया है.
पीटीआई ने 13 खातों को काफी समय तक छिपाए रखा
पाकिस्तानी चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने यह फैसला सुनाया. बता दें कि पीटीआई के संस्थापक सदस्य अकबर एस बाबर की ओर से यह मामला दायर किया गया था. बाबर पहले इमरान खान के बेहद करीबी माने जाते थे. हालांकि साल 2014 में वे इमरान के खिलाफ हो गए. इस दौरान सिकंदर सुल्तान राजा ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के पास पार्टी के केवल आठ खाते थे और जबकि पार्टी ने 13 खातों को काफी समय तक छिपाए रखा.