Imran Khan की बढ़ सकती है मुश्किल, विदेशी फंडिंग के दोषी पाई गई PTI

Updated : Aug 04, 2022 20:41
|
Editorji News Desk

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पहले अपनी सत्ता गवाने के बाद उनकी पार्टी PTI विदेशी फंडिंग (Forgen Funding) के मामले में दोषी पाई गई है. पाकिस्तान (Pakistan) के चुनाव आयोग ने मंगलवार को अपने एक फैसले में कहा कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (Tahreek E Insaf) ने प्रतिबंधित धन जुटाए हैं. इतना ही नहीं चुनाव आयोग (Election Commission) ने पीटीआई को एक रेड नोटिस (Red Notice) जारी कर पूछा था कि इस धन को जब्त क्यों नहीं किया जाना चाहिए. इमरान खान की पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग का यह फैसला उनके लिए बड़ा झटका है.

फंड्स को अवैध तरीके से हासिल किया 
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भारत समेत 34 देशों से विदेशी चंदा लिया. यह फंड अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई से लिए गए थे. आयोग ने कहा कि पीटीआई को अन्य देशों के अलावा भी पाकिस्तानी उद्योगपतियों से भी फंड मिला है. इन सब में कानून का उल्लंघन हुआ है. इन फंड्स को अवैध तरीके से हासिल किया गया है.

पीटीआई ने 13 खातों को काफी समय तक छिपाए रखा
पाकिस्तानी चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने यह फैसला सुनाया.  बता दें कि पीटीआई के संस्थापक सदस्य अकबर एस बाबर की ओर से यह मामला दायर किया गया था. बाबर पहले इमरान खान के बेहद करीबी माने जाते थे. हालांकि साल 2014 में वे इमरान के खिलाफ हो गए. इस दौरान सिकंदर सुल्तान राजा ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के पास पार्टी के केवल आठ खाते थे और जबकि पार्टी ने 13 खातों को काफी समय तक छिपाए रखा.

PTI Imran KhanPTIImran khanPakistanFormer Pakistan PM

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?