Pakistan News: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इस्लामाबाद में उनके निजी आवास में कैद के दौरान जहर दिया गया था. इमरान ने इस बात पर जोर दिया कि अगर उन्हें कोई नुकसान होता है तो सेना प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
इमरान खान ने कोर्ट को बताया कि उनकी पत्नी की त्वचा और जीभ पर 'जहर' के साइड इफेक्ट के निशान थे. इमरान ने अदालत से आग्रह किया कि शौकत खानम अस्पताल के किसी डॉक्टर से बुशरा की मेडिकल जांच कराने का आदेश दिया जाए. पूर्व पीएम ने कहा कि उन्हें उस डॉक्टर पर भरोसा नहीं है जिसने पहले उनकी जांच की थी.
सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए बुशरा ने कहा कि पार्टी में उनके "अमेरिकी एजेंट" होने की अफवाहें फैल रही थीं और उन्हें एक लोकप्रिय टॉयलेट क्लीनर के जरिए जहर दिया गया था.
Gaza में इजराइली हमले में सहायता कर्मियों की हुई मौत, बेंजामिन नेतन्याहू ने गलती मानी