क्या इमरान खान सरकार के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इमरान खान को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (OIC) की मीटिंग के बाद इस्तीफा देने को कहा है. इन शीर्ष अधिकारियों में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी हैं. OIC की मीटिंग 22 और 23 मार्च को पाकिस्तान में होगी. यानी कि इमरान खान के लिए ज्यादा से ज्यादा 72 घंटे का अल्टीमेटम है.
हालांकि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) पार्टी को पूर्व आर्मी चीफ राहिल शरीफ को लेकर काफी उम्मीदें थी. राहिल शरीफ ने बाजवा से मिलकर इमरान खान के लिए फील्डिंग जरूर की, लेकिन इसके बावजूद सरकार बचती नहीं दिख रही है.
शुक्रवार को इमरान खान भी बाजवा से मिले थे. तब कहा गया था कि मीटिंग में पाकिस्तान में होने वाली OIC मीटिंग, बलूचिस्तान संकट के साथ-साथ इमरान सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर भी बात हुई थी.
ये भी पढ़ें: मोदी के करीबी एके शर्मा बनेंगे UP के डिप्टी सीएम ? जानें कैसी होगी योगी की 'मॉडर्न कैबिनेट'