पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी संकट के बीच पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने रविवार को इस्लामाबाद (Islamabad) में रैली की. उनकी रैली में बहुत जबरदस्त भीड़ नजर आई. अविश्वास प्रस्ताव (no confidence motion) से एक दिन पहले इमरान ने टी-20 अंदाज में बाजी पलटने की कोशिश की. लेकिन लगता नहीं कि वो अपनी कुर्सी बचा पाएंगे. उन्होंने विपक्षी दलों पर उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता के सामने अपना मुकदमा रख रहा हूं. उन्होंने एक खत की जिक्र करते हुए कहा कि ये मेरे पास सबूत है.
इमरान ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम जुल्फिकार भुट्टो(zulfikar bhutton) का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे उनकी खुद्दारी पंसद थी. जब उन्होंने देश को आजाद विदेश नीति देने की कोशिश की तो फ़ज़लुर्रहमान और भगोड़े नवाज शरीफ (Nawaz sharif) की पार्टियों ने जुल्फिकार भुट्टो के खिलाफ अभियान चलाया और आज जैसे हालात बना दिए गए. उन हालात की वजह से उन्हें फांसी दी गई. (बाइट) -इमरान खान V0- बता दें कि इमरान के खिलाफ विपक्ष भी लामबंद हैं. मौलाना फ़ज़लुर्रहमान और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने इस्लामाबाद शहर के पास इमरान के खिलाफ मार्च निकाला.