Pakistan: इमरान खान भले ही सत्ता से बेदखल हो गए हों लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम होती नहीं दिख रही हैं. पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय खजाने बेचकर (Corruption charge) अपनी कमाई की है. मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के मुताबिक इमरान खान ने ₹14 करोड़ से ज्यादा कीमत के 58 उपहार (gifts) बेचे. यानी राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाकर उन्होंने अपने घर भरे..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज का कहना है कि “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि इमरान खान ने तोशाखाना (Toshakhana) से उपहार लिए और उन्हें दुबई में ₹14 करोड़ में बेचा.
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने 14 करोड़ के उपहारों के लिए मात्र 3.8 करोड़ रुपये का भुगतान किया और कुछ उपहार बिना किसी भुगतान के ही रख लिए.
कानून के अनुसार, जब भी देश के मुखिया को दूसरे देश से कोई उपहार मिलता है, तो उसे तोशाखाना को देना होता है. यदि वो उपहार रखना चाहते हैं, तो उन्हें उसके मूल्य के बराबर राशि का भुगतान करना होगा, जिसे तोशाखाना में जमा कराया जाता है.
वहीं तोशाखाना से एक कीमती हार बेचने के आरोप में खान के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने जांच भी शुरू की है.
हालांकि इमरान के पूर्व विशेष सहायक जुल्फी बुखारी और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इस तरह के आरोपों को निराधार बताया है. फवाद ने शहबाज को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह की गॉसिप्स को छोड़ें और राष्ट्रीय मुद्दों पर फोकस करें.