पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) के इस 'शरारती बयान' के बाद पूरे पाकिस्तान में जमकर उनकी खिंचाई हो रही है. सोशल मीडिया पर इमरान के भाषण (Imran Khan controversial speech) की क्लिप के साथ लोग उन्हें बुरा भला कह रहे हैं. इमरान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं मरियम की तकरीर की एक क्लिप देख रहा था. इसमें उसने इतनी दफा और इस जज्बे से मेरा नाम लिया कि मैं उसको ये कहना चाहता हूं कि मरियम (Maryam Nawaz) देखो थोड़ा ध्यान करो, कहीं तुम्हारा पति न नाराज हो जाए, जिस तरह तुम मेरा नाम लेती हो.'
पूर्व पत्नी ने दुत्कारा
इमरान की इस हरकत पर पूर्व और दूसरी पत्नी रेहम खान (Reham Khan) भी शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे शर्म आ रही है कि मैं कभी इतने बुरे आदमी के साथ जुड़ी थी. वह न अपने घर की महिलाओं की इज्जत करते हैं और न ही दूसरों के घर की.'
मरियम नवाज ने दी भारत जानें की सलाह
भारत सरकार ने शनिवार को पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की है. जिसके बाद इमरान खान के भारत की विदेश नीति (Indian Foreign Policy) की तारीफ की थी, लेकिन मरियम नवाज को इमरान खान का भारत की तारीफ करना पच नहीं पाया. मरियम ने इमरान को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर भारत इतना ही पसंद है तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए.