Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) पर बड़ा आरोप लगाया है. इमरान खान ने जरदारी पर आतंकवादियों (terrorists) को पैसे देने और देश की शक्तिशाली खुफिया एजेंसियों के लोगों के साथ मिलकर उनकी हत्या की नयी साजिश (assassination plot) रचने का आरोप लगाया. PTI चीफ ने कहा कि मैं आपको यह इसलिए बता रहा हूं क्योंकि अगर मुझे कुछ होता है तो देश को उन लोगों के बारे में जानना चाहिए जो इसके पीछे हैं ताकि देश उन्हें कभी माफ न करे.
बता दें इमरान खान के घर पर तैनात कम से कम 275 पुलिसकर्मियों को हटा लिया गया है. इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा पुलिस (Islamabad and Khyber Pakhtunkhwa Police) के कर्मियों को वापस बुला लिया गया है और अब उनकी सुरक्षा के लिए केवल पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: Israel: इजरायल में पूजा स्थल में गोलीबारी, आठ की मौत, पुलिस ने बताया आतंकी हमला