America: अमेरिका में एक युवक ने अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. ये भारतीय परिवार पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है. अमेरिका की मीडिया के मुताबिक, घरेलू विवाद के चलते करमजीत सिंह मुल्तानी ने छोटे भाई विपनपाल मुल्तानी को गोली मार दी.
बचाव के दौरान मां को भी गोली लग गई. इसके बाद हमलावर करमजीत मुल्तानी घर से निकल गया. थोड़ी देर बाद घर से कुछ दूरी पर उसका भी शव पाया गया. पुलिस का कहना है कि उसने भाई का मर्डर करने के बाद आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
इस घटना की खबर जब गांव नारंगपुर पहुंची तो गांव में शोक की लहर फैल गई. पूरे क्षेत्र और परिजनों में मातम का माहौल है. मृतक युवक की गांव में रहने वाली बुजुर्ग दादी और परिजनों की हालत ख़राब है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- UP Crime: दहेज नहीं मिला तो बहू को उतार दिया मौत के घाट, मजबूर बाप की आपबीती से सहम जाएगा दिल