अमेरिका के ओक्लाहोमा राज्य में साल 2002 में एक भारतीय सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दोषी को गुरुवार को मृत्युदंड दिया गया. समाचार चैनल कोको-टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभियुक्त माइकल ड्वेन स्मिथ को मैकलेस्टर शहर की एक जेल में घातक इंजेक्शन दिया गया जिससे उसकी मौत हुई.
स्मिथ ने 24 वर्षीय शरद पुल्लुरु और 40 वर्षीय जेनेट मूर की हत्या कर दी थी. दोनों की हत्या दो अलग अलग घटनाओं में की गई थी. अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई थी. ओक्लाहोमा के अटॉर्नी जनरल जेंटनर ड्रमंड ने स्मिथ की सजा के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज का दिन मूर और शरद के परिवारों के लिए कुछ हद तक शांति लेकर आएगा.