कनाडा (Canada) के ग्रेटर टोरंटो एरिया (ग्रेटर टोरंटो एरिया) में पिछले 10 दिनों में 5 मंदिरों में तोड़फोड़ और डकैती (Robbery) की घटनाएं सामने आई हैं. इस बात से हिंदू समुदाय के सदस्यों में चिंता फैल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 मंदिरों में
दान पेटी और आभूषणों की चोरी हुई. इसके अलावा मंदिर के कार्यालय के कमरों में भी तोड़फोड़ की गई. कनाडा में मंदिरों में डकैती जैसी घटनाओं की शुरुआत 15 जनवरी के बाद ब्रैम्पटन में श्री हनुमान मंदिर में असफल प्रयास के साथ हुई थी.
Canada में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी...
इसके 10 दिन बाद उसी कस्बे में मां चिंतपूर्णा मंदिर में तोड़फोड़ की गई. इसके बाद गौरी शंकर और जगन्नाथ मंदिर में भी ऐसी ही तोड़तोड़ की गई. मिसिसॉगा में 30 जनवरी को भी ऐसी ही घटना हुई. मदिर के पुजारियों मे पुलिस को बताया कि ये वही समूह हैं, जो विभिन्न धार्मिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्तियों को डकैती करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंदिरों की सुरक्षा को देखते हुए गश्त बढ़ा दी है.