China: बुधवार को चीन के ग्वांगझू शहर (Guangzhou) में बड़ा सड़क हादसा (road accident) हो गया. इसका वीडिया अब जमकर वायरल (viral video) हो रहा है. यहां के एक शख्स ने पैदल चल रहे यात्रियों को अपनी कार से कुचल दिया. इस घटना में 5 लोगों की मौत (5 killed) हो गई और वहीं 13 लोग जख्मी हो गए हैं. खबर है कि कार ड्राइव करने वाले आरोपी शख्स ने हादसे के बाद हवा में नोट भी उड़ाए.
22 साल के आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. हादसे की CCTV वीडियो भी सामने आई है. जिस वक्स यह घटना हुई उस समय इस इलाके में काफी भीड़ थी. आरोपी ने एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी और उसकी बाइक को भी टक्कर मारी थी, लेकिन उनकी जान बच गई.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बिलबोर्ड से लटक गया नशे में धुत शख्स, पूरे इलाके में जाम के बीच मच गया हंगामा