Congo: अफ्रीकी देश कांगो से एक बेहद अजीबो गरीब खबर सामने आई है. दरअसल उत्तर-पूर्वी कांगो में एक सैनिक (Soldier) अपने बेटे की मौत पर इस कदर पागल हो गया कि उसने 13 लोगों की हत्या (13 people were killed) कर दी. खबर है कि सैनिक के घर पहुंचने से पहले ही उसके बेटे का अंतिम संस्कार (Funeral) हो गया, फिर क्या जब फौजी घर पहुंचा तो उसने गुस्से में आकर अपने परिवार के सदस्यों एवं अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों में 10 बच्चों समेत 13 लोग शामिल हैं.
कांगो के इटुरी प्रांत में सेना के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जूल्स नगोंगो ने बताया कि शनिवार देर रात को किए गए इस हमले में सैनिक की पत्नी, सास-ससुर और उसके दो बच्चे मारे गए. इसके बाद उसने अन्य लोगों पर भी गोली चलाई.
यह भी पढ़ें: Sudan Plane Crash: अफ्रीकी देश सूडान में बड़ा प्लेन हादसा, सेना के 4 कर्मचारियों सहित 9 यात्रियों की मौत
सैनिक प्रांत के किसी और गांव में तैनात था और जब वह घर पहुंचा तो उसके परिवार के सदस्य वहां उसके बेटे की मौत का शोक मना रहे थे. सैनिक के बेटे की मौत गुरुवार को प्राकृतिक कारणों से हुई थी. सैनिक को यह बात पसंद नहीं आई कि उसकी स्वीकृति के बिना और उसकी गैरमौजदूगी में उसके बेटे को दफना दिया गया.
सैनिक को पकड़ने के लिए कांगो सेना के अन्य कर्मियों को भेजा गया है. आरोपी सैनिक कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के सशस्त्र बल या एफएआरडीसी का सदस्य है, जो हमले के बाद घटनास्थल से भाग गया.