Nepal News: नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव (Vice President Ramshay Prasad Yadav) ने भारत द्वारा दी गयी करीब पांच करोड़ रुपये की अनुदान सहायता से पुनर्निर्मित बुधनीकंठ धर्मशाला (Budhnikanth Dharamshala) का बुधवार को उद्घाटन किया. यह धर्मशाला 2015 के विध्वंसकारी भूकंप (Earthquake) के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था. पुरातत्व विभाग के मूल दिशानिर्देशों के अनुरूप अब इसका पुनर्निर्माण कराया गया है. नेपाल के उपराष्ट्रपति ने भारत सरकार के सहयोग की प्रशंसा भी की.
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘ यह परियोजना नेपाल के साथ दीर्घकालिक विकास साझेदारी का परिचायक है तथा देश में भूकंप के बाद नेपाल सरकार की कोशिशों के लिए पूरक है.’’
साढे तीन मंजिली यह धर्मशाला बुधनीकंठ मंदिर आने वाले भारत एवं नेपाल के हजारों दर्शनार्थियों की जरूरतों को पूरा करेगी. इस मंदिर का हिमालयी देश के अति पावन सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों में एक के रूप में बड़ा महत्व है.