Nigeria: नाइजीरिया में सामूहिक हत्या की खबरें लगातार आ रही हैं. शनिवार को उत्तर-मध्य नाइजीरिया के एक गांव में बंदूकधारियों ने 24 ग्रामीणों की हत्या (Gunmen killed 24 villagers) कर दी. बंदूकधारी शनिवार को बेनू राज्य के उकुम जिले (Ukum District of Benue State) के अकपुना गांव पहुंचे और ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार हो गए. बंदूकधारियों द्वारा ग्रामीणों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने की घटना ने पश्चिम अफ्रीकी देश की मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों की पोल पट्टी उजागर कर दी.
पुलिस ने एक “मिलिशिया गैंग” (militia gang) को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है. “मिलिशिया गैंग” नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में सक्रिय सशस्त्र समूहों को कहा जाता है. पिछले साल इन क्षेत्रों में सशस्त्र हिंसा में हजारों लोगों की मौत हो गई थी.