Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत (Baluchistan) में आतंकवादियों (terrorist) के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों (encounter) में कम से कम 12 सैनिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. इन दो मुठभेड़ों में कम से कम सात आतंकवादी भी मारे गए हैं. सेना ने इसे इस अशांत क्षेत्र में एक दिन में सबसे ज्यादा नुकसान बताया है.
इसके अलावा सुई में एक अभियान चला रहे सुरक्षा बलों पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम तीन सैनिकों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. सेना ने कहा कि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: नाटो में एंट्री में हो रही देरी से गुस्से में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, सामने
इससे पहले बुधवार तड़के झोब स्थित एक आयुध डिपो की सैन्य चौकी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में नौ सैनिक मारे गए थे और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में पांच आतंकवादी भी मारे गये थे. सैनिकों ने चौकी में घुसने के आंतकवादियों के प्रयास को विफल करने के लिए गोलियां चलाई, जिसके बाद दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई.