Saudi Arabia में, वॉट्सऐप या सोशल मीडिया चैट में इमोशन जाहिर करने के लिए 'Red Heart' का इस्तेमाल यूजर को जेल भेज सकता है. यहां अपने सगे-संबंधियों या पार्टनर तक को Red Heart Emoji भेजने पर 2 साल की जेल हो सकती है. ऐसा मेसेज भेजने वाले को इसी अपराध के आरोप में 20 लाख रुपये तक के जुर्माने का सामना भी करना पड़ सकता है. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसा बार-बार दोहराने पर, सजा 3 लाख रियाल (लगभग 60 लाख रुपये) और 5 साल की जेल की भी हो सकती है.
विशेष परिस्थितियों में ये दोनों सजा भी दी जा सकती है. हालांकि ऐसा तब ही होगा, जब मेसेज रिसीवर इसकी शिकायत पुलिस में करे. सऊदी में Red Heart Emoji भेजने को उत्पीड़न करने वाले कानून के दायरे में रखा गया है. Saudi Arabia Cyber Crime एक्सपर्ट का कहना है कि सऊदी कानून के मुताबिक, अगर Red Heart Emoji भेजने वाले को दोषी पाया जाता है, तो उसे दो से पांच साल की जेल हो सकती है.
इसके अलावा भेजने वाले पर एक लाख सऊदी रियाल का जुर्माना भी लग सकता है, भारतीय करेंसी में जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है.