भारत के विदेश मंत्रालय ने वॉशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट को निराधार और अनुचित बताया है जिसमें कथित तौर पर खालिस्तानी अलगाववादी नेता गुरपतवंत पन्नून की हत्या की साजिश में एक रॉ अधिकारी को शामिल किया गया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि इस तरह की अटकलें और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां मददगार नहीं हैं क्योंकि भारत सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रॉ अधिकारी विक्रम यादव का नाम लेते हुए दावा किया था कि उसने एक हिट टीम को काम पर रखा था और अमेरिकी धरती पर पन्नून पर हमले की साजिश रची थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रम यादव ने पन्नू के बारे में डिटेल्स भेजी थीं जिसमें उसका न्यूयॉर्क का पता भी शामिल था.वॉशिंगटन पोस्ट ने दावा किया कि विदेश मंत्रालय ने उसके लेख पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है जो नवंबर 2022 में फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था. और कहा था कि अमेरिका ने पन्नू को मारने की साजिश को नाकाम कर दिया है.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि अमेरिका ने इस चिंता पर भारत सरकार को "चेतावनी" जारी की. जिसके बाद भारत सरकार ने कहा कि संबंधित रिपोर्ट अनुचित और निराधार है और संगठित अपराधियों के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार द्वारा साझा की गई सुरक्षा चिंताओं को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की जांच अभी चल रही है और आतंकवादियों और अन्य लोगों की इस पर अटकलें और गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियाँ मददगार नहीं हैं.
ये भी देखें: पन्नुन हत्याकांड की साजिश में शामिल थे रॉ अधिकारी: वाशिंगटन पोस्ट